रेलवे ये 5 सुविधाएं हर यात्री को देता है फ्री में, आप भी इस तरीके से उठा सकते हो फायदा…

Indian Railway: रेल में तो आपने जरूर सफर किया होगा। लेकिन आपको लगता होगा कि रेल में केवल सफर किया जा सकता है। क्‍योकि हम किराया केवल यात्रा करने का देते हैं। लेकिन नहीं, रेलवे की तरफ से हर यात्री को 5 सुविधाएं एकदम फ्री में दी जाती हैं। इसलिए चलिए जानते हैं कि वो कौन सी सुविधाएं हैं।

फ्री में कंबल और तकिया:

अगर आप रेलवे के किसी भी एसी कोच में सफर करते हो तो आपको रेलवे की तरफ से कंबल और किया और टावल जैसी चीजें फ्री में दी जाती हैं। ताकि आपका सफर आरामदायक हो सके। और जो की आपको अपनी सीट पर ही मिल जाता है अगर किसी बजह से आपको बो नहीं मिल है तो आप उस कोच के अटेन्ड को बता कर ले सकते हैं।

Railway yojna

फ्री मेडिकल:

अगर आप सफर के दौरान बीमार हो जाते हैं तो आपको दवाई का एक भी रूपया नहीं देना होगा। क्यूंकी रेलवे आपको फ्री मेडिकल चेकप के साथ-साथ फ्री दवाईयां भी प्राप्त करता है जिससे की किसी भी पैसेंजर को उसके सफर के दोरान किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

फ्री वेटिंग रूम:

अगर आपकी गाड़ी को आने में समय है तो आप रेलवे की टिकट दिखाकर वेटिंग रूम में जाकर इंतजार कर सकते हो। लेकिन अगर आपकी एसी टिकट है तभी आप रेलवे के वेटिंग रूम में इंतजार कर सकते हो। क्यूंकी आप ac टिकट के साथ आपको ac वैटिंग रूम भी मिल जाता है जिस जगह आप अपनी गाड़ी के आने का वेट कर सकते है।

फ्री खाना:

अगर आप राजधानी, शताब्‍दी या अन्‍य प्रीमीयम ट्रेनों में यात्रा कर रहे हो और आपकी ट्रेन 2 घंटे से ज्‍यादा लेट हो जाती है तो आपको रेलवे की तरफ से फ्री में खाना दिया जाएगा। लेकिन अगर आप अपनी पसंद का खाना चाहते हो तो उसके लिए पैसे चुकाने होंगे। क्यूंकी रेलवे आपको सिर्फ फ्री में उनका थाली उपलब्ध करता है.

Leave a Comment