Nothing ने लांच किया धांसू फोन, कम पैसों में दे रहा है तगड़ा कैमरा और बैटरी….

Nothing New Phone: नथिंग भारत में लगातार नए नए फोन लेकर आ रहा है। जिससे हर किसी की नजर इसी बात पर टिकी रहती है कि आने वाले समय में नथिंग कौन सा फोन लेकर आने वाला है। ऐसे में नथिंग ने हाल ही में एक तगडा फोन लांच कर दिया है। जिसकी कीमत के हिसाब से काफी आकर्षक फीचर दिए गए हैं।

ये है वो धांसू फोन:

आज हम आपको नथिंग के जिस फोन के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है CMF Phone 2 Pro कंपनी की तरफ से इस फोन को बाजार में 28 अप्रैल को लांच किया गया था। जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 20 हजार रूपए रखी थी। लेकिन अगर आप इस कंपनी का एडपांस मॉडल खरीदते हो तो आपको कीमत थोड़ी ज्‍यादा देनी पड़ सकती है।

Nothing ने लांच किया धांसू फोन

फोन में हैं दमदार फीचर:

अगर हम प्राइस के हिसाब से इस फोन के फीचर की बात करें तो इस फोन के अंदर काफी दमदार फीचर दिए हैं। जिसमें चाहे फोन का कैमरा हो या बैटरी। इस फोन के अंदर आपको हर चीज काफी अच्‍छी देखने को मिलेगी। जिससे अगर आप इस फोन को खरीदते हो तो आपको कभी नहीं लगेगा कि आपने कोई गलत फोन खरीद‍ लिया है। इसलिए इस फोन आज ही अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद लें।

कब से आने वाला है मर्केट में:

जल्द ही ये फोन मार्केट में आने वाला है और ये फोन भोट ही आकर्षक ऑफर्स के साथ भी आने वाला है क्यूंकी नथिंग के ceo ने ये launching के इतमे बोला था की इस के सहट वे की अन्य ऑफर्स भी ला रहे है।

Leave a Comment