AC Scheme: गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में काफी सारे लोग गर्मी के अंदर एसी का प्रयोग करते हैं। लेकिन अगर एसी पुराना हो तो वो बिजली की खपत भी ज्यादा करता है। साथ ही हवा भी कम ठंडी देता है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि केन्द्र सरकार हाल ही में एक नई स्कीम लेकर आने वाली है। जिसके अंदर आप अपना पुराना एसी देकर नया एसी खरीद सकते हो।

क्या है स्कीम?
अगर हम इस स्कीम की बात करें तो इस स्कीम के अंदर सुनने में आ रहा है कि सरकार इस स्कीम के तहत जिन भी लोगों के पास इस समय थ्री स्टार एसी है। उन्हें बदलकर नया एसी देने का काम करेगी। क्योंकि ये एसी बिजली की खपत भी ज्यादा करते हैं। साथ ही हवा भी कम ठंडी देने का काम करते हैं।
ये रहेगा तरीका
इस स्कीम के आने के बाद अगर आपके पास थ्री स्टार या उससे कम का एसी हो तो आपको अपने नजदीकी स्टोर पर लेकर जाना होगा। वहां पर आपका एसी देखा जाएगा। इसके बाद तय नियम के अनुसार या तो आपका एसी बदल दिया जाएगा। अन्यथा अगर आपका एसी ज्यादा पुराना है तो आपसे कुछ पैसे लेकर आपको एक नया एसी दे दिया जाएगा।