आप भी कर सकते हैं मात्र 35 रूपए में AC Coach में बैठकर यात्रा, बस जान लीजिए रेलवे की इस योजना के बारे में…

AC Train: AC ट्रेन में सफर करना भला किसे नहीं पसंद होता है। लेकिन काफी सारे लोगों की मजबूरी होती है। जिसके चलते वो लोग कभी एसी ट्रेन में सफर नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आप महज 35 रूपए खर्च करके एसी कोच का मजा ले सकते हैं। इसलिए चलिए जानते हैं कि उसका क्‍या तरीका रहने वाला है।

अब आप महज 35 रूपए खर्च करके एसी कोच का मजा ले सकते हैं। इसलिए चलिए जानते हैं कि आप भी कैसे मात्र 35 रुपए में रेलवे के ac कोच में सफर कर सकते हैं. और इस योजना से हर कोई रेलवे के ac कोच में सफर कर सकेगा।

35 रुपए में ऐसी कोच में सफर

रेलवे बना रहा है ये योजना:

दरअसल, हाल ही में दक्षिण रेलवे ने चेन्‍नई रेलवे स्‍टेशन से कुछ ट्रेनें ऐसी शुरू की हैं जो कि पूरी तरह से एसी कोच वाली हैं। इनके अंदर 12 कोच होंगे। जबकि इनका न्‍यूनतम किराया 35 रूपए होगा जबकि अधि‍कतम किराया 105 रूपए रखा गया है। इसलिए अगर आप चेन्‍नई में रहते हो तो आने जाने के लिए मात्र 35 रूपए खर्च करके एसी ट्रेन में सफर कर सकते हो।

गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत:

दक्षिण रेलवे (South Railway) का कहना है कि फिलहाल वो इसे ट्रायल के तौर पर देख रहा है। इसलिए अगर यात्रियों को ये सुविधा पसंद आती है तो इसे और आगे विस्‍तार दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इसमें सफर करें और लोग इसका फायदा उठाएं। जिससे रेलवे को फायदा होगा और इसे दूसरे जोन के अंदर भी चलाने पर विचार किया जाएगा।

जल्द ही ये सेवा चालू होने वाली है जिससे सभी को लाभ मिलेगा और जिस किसी का भी सपना ठा ac कोच में बेठन का उन सभी का सपना पूरा होगा।

Leave a Comment